अपने एक्स हसबैंड के साथ दोस्ती पर Malaika Arora ने दिया जवाब , कहा "हम इसमें खुश हैं "
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने Zoom के साथ खास इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति के साथ दोस्ती और बेटे की परवरिश को लेकर अपनी सोच बताई। मलाइका ने बताया की उनके लिए अपने पति अरबाज खान से अलग होना आसान नहीं था उन्हें कई परेशानियों का सामना किया और आखिर में खुद को सम्भाल। अपने एक्स हसबैंड के साथ दोस्त बनकर रहने वाली बात पर मलाइका ने जवाब् दिया कि ये हम दोनों का आपसी फैसला था हम खुश रहना चाहते हैं यह गलत क्या है। रही बेटे की बात उसके लिए अरबाज आज भी उसके पापा हैं हम अपने बेटे की खुशी के लिए इतना तो कर सकते हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited