सलमान खान की Tiger 3 तोड़ेगी शाहरुख की जवान-पठान का रिकॉर्ड, जानें एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

मलाइका अरोड़ा ने अपने 48वें जन्मदिन पर दुबई में स्काई डाइविंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। अंगद बेदी ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। एक्टर ने अपना ये मेडल पिता बिशन सिंह बेदी को डेडिकेट किया है। टाइगर 3 की फिल्म सलमान खान को लेकर बज बना हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म की एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जवान और पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती हैं।