टीवी शो मंगल लक्ष्मी में आने वाले ट्विस्ट की बात केन तो मंगल, लक्ष्मी और कार्तिक के लिए माता की चौकी का आयोजन करती है लेकिन आदित्य जागरण में कहीं दिखाई नहीं देखा। वह न तो मंगल का फोन उठाता है न कोई बात करता है, वहीं सभी रिश्तेदार पूछते हैं कि आदित्य कहाँ गायब है। आदित्य की मां मंगल को समझाने की कोशिश करती है। इस बीच, मंगल लक्ष्मी के कलाकारों ने मुंबई की पहली बारिश का आनंद लिया यहां देखें लेटेस्ट वीडियो