Mangal Lakshmi update: कार्तिक से मिलने जाएगी लक्ष्मी, घर में आएंगी खुशियां

टीवी शो मंगल लक्ष्मी के आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। आखिरकार मंगल की ननंद लक्ष्मी का रिश्ता पक्का हो जाता है, लक्ष्मी के जीवन में कार्तिक की एंट्री होती है। लक्ष्मी कार्तिक से मिलने जाती है और सभी मिलकर उसे सजाते हैं। यहां देखें आने वाले एपिसोड की फूल अपडेट