TV News – कार्तिक और लक्ष्मी बगीचे में टहल रहे थे, तभी स्प्रिंकलर की वजह से वे पानी में भीग गए। वे एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हुए एक प्यारा सा पल साझा करते हैं। कार्तिक की माँ वहाँ पहुँचती है और उनके पलों को खराब कर देती है। 'मंगल लक्ष्मी' प्रेम और त्याग की एक हृदयस्पर्शी कहानी है, जो दो बहनों की यात्रा को दर्शाती है, जो एक-दूसरे के प्रति सम्मान का दावा करती हैं।