Mangal Lakshmi: बेटे की करतूतें पता चलते ही उसे घर से निकालेगी कुसुम, बहू को बनाएगी अपनी बेटी
टीवी के धमाकेदार शो 'मंगल लक्ष्मी' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'मंगल लक्ष्मी' में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है, जिसे देख लोग भी परेशान हो गए हैं। लेकिन सीरियल में दिखाया गया कि जैसे ही कुसुम को अपने बेटे अदित के अफेयर और सौम्या संग उसकी शादी की खबर पता चलती है वो बुरी तरह भड़क जाती है। इतना ही नहीं, कुसुम अपने बेटे अदित को घर से निकालकर बाहर भी फेंक देती है। वहीं दूसरी ओर वह मंगल को उस घर में ही रहने के लिए कहती है। बता दें कि अदित की पोल खुलने से फैंस भी काफी खुश नजर आए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited