Mangal Lakshmi update: कलर्स टीवी के शो मंगल लक्ष्मी में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो के प्रोमो देखने को मिला था की जल्द ही अदित और सौम्या का असली चेहरा मंगल के सामने आ जाएगा। मंगल को छोड़ अदित जल्द ही सौम्या को अपनी धर्म पत्नी बनाएगा। आज सीरियल में देखने को मिलेगा कि लिपिका डिवोर्स पेपर्स पर मंगल और अदित के साइन ले लेगी। यह देख सौम्या काफी खुश हो जाती है और कागजात कोर्ट में जमा करा देगी।