बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर से झंडे गाड़ दिये हैं। मनीषा कोईराला एक्टिंग की दुनिया में लंबे वक्त बाद आईं, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। 'हीरामंडी' में मल्लिका जान के तौर पर उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। मनीषा कोईराला ने साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन से शादी रचाई थी। लेकिन कुछ ही वक्त में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि वह 53 साल की उम्र में दोबारा शादी रचाएंगी या नहीं, इस सवाल पर अब मनीषा कोईराला ने दिल की बातें साझा की हैं।