Silence 2 Trailer: मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई की अपकमिंग फिल्म 'साइलन्स 2 ' का ट्रेलर सामने आ गया है। फिल्म में भरपूर मात्रा में सस्पेन्स और थ्रिल भरा हुआ है। प्राची और मनोज मिलकर सबसे बड़े मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हैं और कहानी इतनी दिलचस्प होती जाती है जिसे देखकर आप पलक झपकाना भूल जाएंगे। ट्रेलर में आपको कहानी का हिंट मिलेगा, यह जी 5 पर 16 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।