Manorathangal Trailer: कहानियों का भंडार है कमल-मोहनलाल की ये वेब सीरीज, देखें ट्रेलर

कमल हासन- मोहनलाल और ममूटी की अपकमिंग फिल्म मनोरथंगल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ओटीटी पर आने वाली यह दिलचस्प वेब सीरीज मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर द्वारा लिखी गई कहानियों पर आधारित है, जिसका निर्देशन मॉलीवुड के कम से कम 8 लेखकों ने किया है और इसमें दक्षिण उद्योग के कई दिग्गज कलाकार जैसे ममूटी, मोहनलाल, कमल हासन और फहाद फासिल शामिल हैं। ये 15 अगस्त को जी 5 पर आने वाली है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited