Masoom Sharma New Song: सॉन्ग बैन होने के बाद आया मासूम शर्मा का नया गाना, वायरल हो रहा 'मर्द'

Masoom Sharma New Song: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। सिंगर के गाने हर जगह आग लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले मासूम शर्मा के कुछ गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया गया था उसके बाद उनका एक और नया सॉन्ग आया है। गाने का नाम 'मर्द' है। इसे मासूम शर्मा ने आवाज दी है और इसके लिरिक्स अमर कर्णावल और कीर्ति कुमार सत्ता ने लिखे हैं। गाने की केवल लिरिकल वीडियो ही सामने आई है। यहाँ सुने मासूम शर्मा का लेटेस्ट सॉन्ग

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited