टीवी शो 'मेहंदी वाला घर' की टीम ने होली के लिए स्पेशल ठंडाई बनाई। शो के लीड स्टार शहजाद शेख और श्रुति आनंद ने टेली टॉक के साथ होली की स्पेशल ड्रिंक ठंडाई बनाई। मस्ती करते हुए स्टार्स ने एक साथ ठंडाई बनाई और फैंस को होली की शुभकामनाएं दी। यहां देखे शहजाद और श्रुति की ये मजेदार वीडियो ।