Mehndi Wala Ghar Spoiler: चोरी-छुपे मौली की शादी कराएगा मनोज, होश में आते ही करेगी विरोध
सीरियल मेहंदी वाले घर में नए ट्विस्ट आने वाले हैं। इस बीच शो में मनोज और राहुल की शादी मौली से करवाने की योजना बनाते हैं। मौली बेहोशी की हालत में है, इसलिए उसे स्थिति समझ में नहीं आती। होश में आने के बाद उसे झटका लगता है कि वह राहुल से गुपचुप तरीके से शादी कर रही है। फिर वह इस गुपचुप शादी का विरोध करती है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited