Mera Balam Thanedaar: बुलबुल पर लगा चीटिंग का आरोप,क्या वीर जान पाएगा सच्चाई

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो मेरे बलम थानेदार में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। बुलबुल को कॉलेज से चीटिंग करने के आरोप में बाहर निकाल दिया जाता है। इतना ही नहीं घर में भी उसे अपनी सास से थप्पड़ पड़ता है। घरवाले बार-बार बुलबुल से पूछते हैं कि उसने चीटिंग क्यों की है। लेकिन बुलबुल कुछ भी नहीं बोलती है। वो वर्तिका का सारा इलजाम अपने सिर ले लेती है। बुलबुल घरवालों को नहीं बताती हैं कि वर्तिका चीटिंग कर रही थी। क्या होगा जब वीर के सामने बुलबुल का सच आएगा। क्या वो घरवालों को वर्तिका का सच बताएगा या परिवार के खातिर चुप रहेगा। शो के अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।