Mera Balam Thanedaar: वीर ने बुलबुल को किया गिरफ्तार, क्या वर्णिका बताएगी सच

कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो मेरा बालम थानेदार में शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है। बुलबुल को थानेदार ने अविनाश की मौत के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। बुलबुल किसी से कुछ भी नहीं कहती हैं। वो वीर के साथ पुलिस स्टेशन जाने को तैयार हो जाती है। इस दौरान बुलबुल की सास उसका साथ देती है। वो कहती हैं कि अगर तुमने कुछ नहीं किया तो पूरा परिवार तुम्हारा साथ देगा। बुलबुल वर्णिका को बचाने के लिए चुप रहती है। क्या बुलबुल वीर को सच्चाई बताएगी। क्या उस जुर्म की सजा काटने को तैयार होगी। इन सबके बीच वर्णिका क्या करेगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा। शो के अपकमिंग ट्विस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited