कलर्स टीवी के पॉपुलर शो मेरा बलम थानेदार में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। बुलबुल की बड़ी बहन द्दष्टि उसी के घर में रह रही हैं। वो बुलबुल और वीर के बीच में दरार डालना चाहती है और अपने प्यार को वापस आना चाहती है। होली पर भांग के नशे में बुलबुल वीर से कुछ ऐसा कह देती है जिससे वो नाराज हो जाता है। बुलबुल वीर को मनाने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन वीर उसे इग्नोर करता है। वीर बुलबुल से कहता है कि उसे पुलिस स्टेशन जाना है। बुलबुल बार-बार अपनी गलती के लिए माफी मांगती है। क्या वीर बुलबुल को उसकी गलती के लिए माफ कर देगा। द्दष्टि बुलबुल और वीर को अलग करने का फैसला लेती है।