बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर विजय सेतुपति एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि उनकी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। मैरी क्रिसमस का ट्रेलर देख कहा जा सकता है कि फिल्म 2024 की सुपरहिट मूवी बनने के लिए तैयार है। फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ-साथ विजय सेतुपति का किरदार भी बेहद सस्पेंस से भरा नजर आया। बता दें कि कैटरीना और विजय सेतुपति की मूवी 12 जनवरी, 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। वहीं ट्रेलर देख लोग अब इसके लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।