साउथ स्टार तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म 'मिराय' का पहली झलक सामने आई है। हनु मैन की आपर सफलता के बाद तेजा एक सुपर योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी इतिहास से जुड़ी हुई है। यह एक एतिहासिक फिल्म है जो 3डी में रिलीज होने जा रही है। तेजा सज्जा अभिनीत सुपर योद्धा, कार्तिक गट्टमनेनी द्वारा निर्देशित, पीपल मीडिया फैक्ट्री के तहत टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित है। यह फिल्म अगले साल 18 अप्रेल को रिलीज होने जा रही है।