प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' ने आते ही धमाल मचा दिया था। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन सभी को एक किरदार की सबको कमी खली थी। जी हां हम बात कर रहे हैं 'मुन्ना भैया' की। मुन्ना भैया की एक बार फिर मिर्जापुर में वापसी होने वाली है। 'मिर्जापुर 3' का एक बोनस एपिसोड रिलीज होने वाला है, उसकी एक झलक शेयर की गई है। इस एपिसोड में मुन्ना भैया नजर आने वाले हैं। ये बोनस एपिसोड 30 अगस्त को प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है।