अबीर खान की डैब्यू फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस' का सस्पेंस, थ्रिल और एक्शन से भरा टीज़र आउट

बॉलीवुड में सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की फ़िल्में हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रही हैं रिलायंस एंटरटेनमेंट आने वाले नए साल की पहली म्यूजिकल थ्रिलर फ़िल्म 'मिशन ग्रे हाउस’ का टीजर रिलीज किया हैं । युवा अभिनेता अबीर खान फिल्म “मिशन ग्रे हाउस” से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। सस्पेंस के साथ दर्शकों को एक क्लासिक थ्रिलर फ़िल्म देखने को मिलेगी।