प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट है 'Keemti' सुनकर आपका भी आजाएगा दिल

Keemti Song : अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज का गाना कीमती आज रिलीज हो गया है. इस गाने में अक्षय कुमार परिणीति से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं और महबूब की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों स्टार्स की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. कीमती को विशाल मिश्रा ने आवाज दी है.