बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुोकण जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए जमकर पोज भी दिये। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर सितंबर तक किलकारी गूंजेगी। वहीं बीते दिन एक्ट्रेस 'कल्की 2898 एडी' के इवेंट में पहुंचीं, जहां उनकी टीम के साथ-साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन ने भी उनका खूब ख्याल रखा। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टेज से उतर रही दीपिका पादुकोण का अमिताभ बच्चन हाथ पकड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन तभी प्रभास वहां पहुंच जाते हैं। इस दौरान बिगबी का रिएक्शन देखने लायक होता है।