Mother's Day 2023: मां बनने के बाद Raveena Tondon ने अपनी मम्मी को रोते हुए कहा था सॉरी, जानिए कारण

Mother's Day 2023: बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन ने मदर्स डे के मौके पर जूम टीवी से स्पेशल बातचीत की और बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत में बच्चों को गोद लिया था तो मीडिया में उनके बारे कितनी घटिया खबरें छपी थीं। इसके साथ-साथ अदाकारा रवीना टंडन ने यह भी बताया कि जब वो मां बनी तो उन्होंने अपनी मां को कॉल लगाकर उन्हें सॉरी बोला क्योंकि उन्हें अहसास हुआ कि उनकी मां ने उनसे जो-जो बातें बोली थीं वो उनकी भलाई के लिए थीं। रवीना को मां बनने के बाद अहसास हुआ कि मां अगर अपने बच्चे को कोई काम करने से रोकती है तो वो केवल उसकी भलाई के लिए होता है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited