Mother's Day 2023: सिंगल मदर को लेकर काफी सारी बातें होती हैं। माना जाता है कि सिंगल मदर की लाइफ को एक सामान्य मदर से ज्यादा चुनौतियां झेलनी पड़ती हैं लेकिन अदाकारा चाहत खन्ना का इस मामले पर अलग ही सोचना है। अदाकारा चाहत खन्ना ने टेली टॉक से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि सिंगल मदर की लाइफ एक सामान्य मां की तरह ही कठिन और चुनौतीपूरण होती है। सिंगल मदर होने के फायदे भी हैं और नुकसान भी, अगर आप फायदों पर फोकस करें तो जिंदगी खुशनुमा हो जाएगी और अगर आप परेशाननियों पर फोकस करेंगे तो आप परेशान ही रहेंगे।