Mr. & Mrs. Mahi First Song Dekhha Tenu Out Now: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जल्द ही लोगों के बीच दस्तक देने वाली है। 15 मई के दिन मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा पहला गाना 'देखा तेनू' रिलीज कर दिया है। इस गाने में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। गाने के बोल भी बहुत प्यारे है। गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं जबकि इसे उदित नारायण ने गाया है। यहां देखिए गाने का वीडियो...