बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को सीता रामम और हाई नाना के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोगों ने इन दोनों फिल्मों में उनके काम को खूब पसंद किया है। एक फैन ने बात चीत के दौरान एक्ट्रेस को क्वीन ऑफ रोमांस का टैग दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि आपके इस प्यार के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए तो क्वीन ऑफ रोमांस शाहरुख खान है। मैंने हमेशा उन्हें ही देखा है। एक्ट्रेस का ये जवाब फैंस को काफी पसंद आया है। एक्ट्रेस ने इसी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों के लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं था।