Mrunal Thakur Interview: मृणाल को पसंद है 'गीत' का फैशन सेंस, विराट-अनुष्का को बताया बेस्ट कपल

कल रात हुए अजियो यंग फैशन अवॉर्ड शो में मृणाल ठाकुर ने धमाकेदार एंट्री ली। एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल के बारे में बाद की, इसी के साथ मृणाल ने जूम के साथ मजेदार सवालों का जवाब दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह 90s के फैशन से बेल बाटम को दोबारा लाना चाहती हैं । मृणाल अपनी फेवरेट स्टार करीना कपूर के बारे में बात की, एक्ट्रेस ने बताया कि गीत का किरदार फैशन गोल सेट करता है। यहां देखिए मृणाल ठाकुर का पूरा इंटरव्यू