MTV Hustle 3: शो को लेकर तगड़ी तैयारी कर रहे हैं मेकर्स, इंटरव्यू में बताया इस बार क्या है खास

MTV Hustle 3: रैप की दुनिया का जबरदस्त शो एमटीवी हसल का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। दुनिया के अनोखे टैलेंट से मिलवाने के लिए इस शो में अपनी सारी तैयारियां कर ली है। आज टेली टॉक के साथ बातचीत में सिंगर बादशाह, डीनो जेम्स,EPR और स्क्वॉड बॉसेज डी MC ने शो के बारे में बात कि और बताया कि इस नए सीजन में क्या धमाका होने वाला है। यहाँ देखें सीजन 3 के जजेज का लेटेस्ट इंटरव्यू।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited