Mumbai Diaries Season 2: मुंबई बाढ़ में पीड़ितों की मदद करेंगे डॉक्टर ओबरॉय, कहा 'बातें कम काम ज्यादा'...

Mumbai Diaries Season 2: ओटीटी प्लेटफार्म ऐमजॉन प्राइम की मोस्ट फेवरेट सीरीज मुंबई डायरिज सीजन 2 का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में इस बार मुंबई में आई बाढ़ को लेकर कहानी दर्शाई गई है। ऐसे में मोहित रैना डॉक्टर ओबरॉय के किरदार में सभी की मदद करेंगे। साथ ही में वीडियो के आखिर में ये मैसेज दिया गया है की बातें कम काम ज्यादा इस बार। टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ये सीरीज 6 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा। मोहित रैना के साथ-साथ कोंकणा सेन और श्रेया धनवंतरी नजर आने वाले हैं।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited