इस वजह से मुमताज ने नहीं की थी शम्मी कपूर संग शादी, ठुकरा दिया था एक्टर का मैरिज प्रपोजल

मुमताज ने हाल ही में हमसे बातचीत की और कई बातें बताई हैं। उनमें से एक खुलासा उन्होंने अपनी मैरिज लाइफ को लेकर किया है। उनका और शम्मी कपूर का प्यार काफी सुर्खियों में रहा था। जब युवा मुमताज और उनकी बहन मलिका ने शम्मी कपूर को एक गाना फिल्माते देखा, तो मुमताज ने तुरंत उनसे शादी करने की इच्छा व्यक्त की थी। सालों बाद शम्मी ने उन्हें प्रपोज किया। उनके गहरे प्यार के बावजूद, मुमताज, जो युवा और महत्वाकांक्षी थीं उन्होंने मना कर दिया क्योंकि कपूर महिलाओं को शादी के बाद काम करने की अनुमति नहीं देते थे। मुमताज ने बताया कि वे दो-तीन साल तक एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन करियर की वजह से वे अलग हो गए।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited