Rab Se Hai Dua ने लिया टीवी की दुनिया से अलविदा, युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला पर कसा तंज
TV News Updates: टीवी की दुनिया में हर दिन किसी ना किसी खबर को लेकर चर्चा होती रहती है। कल मुनव्वर फारुकी ने मुंबई के बांद्रा में कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में भाग लिया। मुनव्वर को देख इस ईवेंट में फैंस की भिड़ भी उमड़ी थी। इसी के साथ धीरज धूपर स्टारर सीरियल रब से है दुआ ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। शो के आखरी एपिसोड में जनता को देखने को मिलेगा की इबादत और सुभान अब जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। अब मन्नत ने दोनों से वादा किया है की वो इनके बीच कभी नहीं आएगी। कुछ दिनों से खबरें उड़ रही है की युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक वलॉग में प्रिंस ने बताया था की उनको युविका की डिलवरी के बारें में कुछ नहीं पता था। ऐसे में इस बयान पर युविका चौधरी ने अपने वलॉग में सफाई दी है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited