First Copy - Official Teaser | Munawar Faruqui, Gulshan Grover, Krystle D’souza | Amazon MX Player

First Copy Trailer Release: ओटीटी पल्टफॉर्म ऐमज़ान एमेक्स प्लेयर ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस सीरीज में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ-साथ गुलशन ग्रोवर और क्रिस्टल डीसूजा नजर आने वाले हैं। ट्रेलर की शुरुआत आरिफ से होती है जो बॉलीवुड फिल्मों को डीविडी सीडी में डाउनलोड कर रहा है। उसका सपना है की सभी फिल्में सिर्फ ईद-दिवाली पर नहीं बल्कि कभी भी देख सकें। आरिफ तमाम फिल्मों को लीक कर खुद का सिनेमाघर चलाएगा और जमकर कमाई भी करेगा। इस सीरीज को जून में रिलीज किया जाएगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited