मशहूर यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को वेनम सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जिससे एल्विश यादव के फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीए 29 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें जमानत मिलना भी आसान नहीं होता। वहीं अब इस मामले पर मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन आया है। मुनव्वर फारूकी से मीडिया ने सवाल किया कि एल्विश की गिरफ्तारी पर उनका क्या कहना है। ऐसे में उन्होंने बताया कि वह इस बात से पूरी तरह अंजान हैं। क्योंकि उनका फोन बंद पड़ा था, जिससे उन्हें एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बारे में कुछ भी पता नहीं है।