निर्देशक Nag Ashwin ने दिया Kalki 2898 Ad को लेकर बड़ा स्पॉइलर, दीपिका के आग वाले सीन को बताया फेवरेट
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आई है। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए फिल्म का सबसे आइकोनिक सीन कौन सा था। डायरेक्टर ने कहा कि दीपिका का आग वाला सीन मेरा सबसे फेवरेट सीन है। मुझे याद है जब मैं दीपिका को इस सीन के बारे में समझा रहा तो कह रहा था सब अच्छे से होगा। को ये आइकोनिक सीन होगा। निर्देशक से पूछा गया कि क्या दीपिका का ये सीन गेम ऑफ थ्रोन से प्रभावित है। निर्देशक ने कहा नहीं, फिल्म का ये सीन भगवान कृष्ण के जन्म से जुड़ा हुआ है। मैं आपको कोई स्पॉइलर नहीं देना चाहता हूं। फिल्म का वीएफएक्स कमाल का है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited