नागार्जुन के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने की सगाई, देखें वीडियो
नागार्जुन (Nagarjuna) के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) ने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी (Zainab Ravdjee) संग सगाई कर ली है। नागार्जुन ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी और हमारी होने वाली बहू जैनब रावदजी की सगाई की घोषणा करते हैं।' जैनब को अपने परिवार में वेलकम करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। आप सभी इस यंग और नए जोड़े को बधाई दें।" अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited