नंदमुरी बालकृष्ण ने मंच पर अंजलि को दिया धक्का, वीडियो देख बौखला रहे फैंस

हाल ही में फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्रमोशनल इवेंट में तेलुगु सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने अपनी को-स्टार अंजलि को स्टेज पर अचानक धक्का दे दिया। हालाँकि अंजलि ने इसे शालीनता से संभाला, लेकिन उनकी हरकतों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी।एक्टर की इस हरकत पर लोग बिफर पड़े हैं, वहीं एक्ट्रेस का रिएक्शन देखकर काफी लोग हैरानी भी जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग ये सब देखकर बौखला रहे हैं।'गैंग्स ऑफ गोदावरी' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अंजलि तमिल और तेलुगु भाषा की कई फिल्मों जैसे 'अन गाड़ी थेरु', 'एंगयेयम एप्पोथम', 'सीथम्मा वकिट्लो सिरिमल्ले चेट्टू' और 'गीतांजलि' में नजर आ चुकी हैं। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited