हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए अब महीना भर से ज्यादा हो गया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। अब तलाक के कई हफ्तों बाद अब नताशा ने अपने सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। जिसमें वह प्यार की सही परिभाषा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस क्रिप्टिक पोस्ट को लोग हार्दिक और नताशा के तलाक के साथ जोड़ते दिख रहे हैं।