हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद काम पर लौटीं नताशा, इस म्यूजिक वीडियो में जल्द आएंगी नजर
इन दिनों नताशा काफी ज्यादा चर्चा में हैं। बता दें नताशा तलाक के बाद सर्बिया चले गई थी, लेकिन 1.5 महीने बाद वह वापस मुबंई आ गई हैं। अब ऐसी खबर आ रही है कि नताशा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार नताशा पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर के साथ एक म्यूजिक एल्बम में नजर आने वाली है। बता दें इस वीडियो ‘तेरे करके’ का टीजर आज यानि 6 अक्टूबर को सुबह, 11 बजे बजे रिलीज हुआ है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। इससे पहले नताशा ‘डीजे वाले बाबू’ वाले गाने पर नजर आ चुकी हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited