साउथ के सुपरस्टार यश अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। यश की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस अभी से ही पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। यश की 'टॉक्सिक' को लेकर बीते दिन खबर आई थी कि करीना कपूर ने फिल्म से अपने पैर पीछे खींच लिये हैं। उन्होंने बिजी शेड्यूल के कारण फिल्म से मुंह मोड़ लिया है। वहीं अब बताया जा रहा है कि करीना कपूर की जगह मूवी में नयनतारा की एंट्री हुई है। वह 'टॉक्सिक' में यश की बहन का रोल अदा करती दिखाई देंगी। हालांकि मेकर्स ने इस बात का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है।