Neeyat Trailer: पार्टी में मर्डर, Vidya Balan सुलझाएंगी राम कपूर की मर्डर मिस्ट्री, यहां देखें ट्रेलर

Neeyat Official Trailer Out: विद्या बालन की फिल्म नीयत (Neeyat Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, सीबीआई ऑफिस के अवतार में विद्या बालन का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है। मूवी में विद्या बालन के अवाला राम कपूर, प्राजकता कोहली, राहुल बोस भी नजर आने वाले हैं। फिल्म नीयत 7 जुलाई 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, आज बुधवार को विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'नीयत' का धमाकेदार ट्रेलर शेयर किया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'रहस्यों और उद्देश्यों की दुनिया का खुलासा होगा। देखिए 'नीयत'। 7 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में।'

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited