Neha Kakkar को जमकर सुनाई Falguni Pathak ने, New Song O sajna पर छिड़ी जंग
नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक का मशहूर गाना रिक्रियेट क्या किया बवाल मच गया। गरबा क्वीन कही जाने वाली फाल्गुनी पाठक का गाना मैंने पायल है छनकाई आज भी लोगों को याद है। इस गाने के बाद फाल्गुनी घर-घऱ में जाना-पहचाना नाम हो गईं थी। सालों बाद इस गाने को नेहा कक्कड़ ने रिक्रियेट किया है। ये बात फाल्गुनी पाठक को पसंद नहीं आई है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited