टीवी के मशहूर सीरियल 'तितली' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता था। लेकिन अचानक ही मेकर्स ने 'तितली' को बंद करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'तितली' को 5 महीने के अंदर-अंदर ही बंद किया जा रहा है। बता दें कि शो को कोई खास टीआरपी नहीं मिल पा रही थी। दर्शकों के बीच पॉपुलर होने के बाद भी 'तितली' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंच पाने में नाकाम रहा। हालांकि 'तितली' के कुछ सितारों का कहना है कि शो अच्छा परफॉर्म कर रहा था, लेकिन इसके बाद भी मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है।