न्यू डीजे हरियाणवी सॉन्ग 'मोटा जीजा' हाल ही में रिलीज हुआ है। हरियाणवी बोली में यह एक मजाकिया गाना है जिसमें सालियाँ अपने जीजा जी का मजाक उड़ा रही है। गाने को आवाज जयवीर ठाकुर और आशु ट्विंकल ने दी है। वीडियो में डांस मोहित यादव, पूजा यादव और आरती यादव का है। गाने को यूट्यूब पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसके बोल अंकित पाबला ने लिखे हैं। दादा कृष्ण चैनल ने इसे अपलोड किया।