राज मवार और नोनू राणा का नया गाना मटकी रिलीज हुआ है। गाने का म्यूजिक जबरदस्त है जिसपर डांस करने को आप मजबूर हो जाओगे। गाने में हर्ष गहलोत, कविता जोशी, विवेक राघव और अंकुर राजपूत का धमाकेदार डांस है। गाने के बोल हैं 'चालू मटक-मटक नुए ठा कै मटकी'। गाने को सिया रिकॉर्ड्स ने अपलोड किया है। इसे यहां देख सकते हैं।