New Haryanvi Song: सपना चौधरी और मासूम शर्मा का नया गाना, साथ में आई हिट जोड़ी

New Haryanvi Song: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और सिंगर मासूम शर्मा का नया गाना रिलीज हुआ है। गाने का नाम है 'मिट्ठी-मिट्ठी बोले' । इसे मासूम शर्मा ने आवाज दी है, मिस्टर बूटा ने इसका म्यूजिक दिया है। गाने में सपना चौधरी का सुंदर डांस है और मासूम शर्मा की मीठी सी आवाज है। यह डीजे नहीं बल्कि रोमांटिक सॉन्ग है । गाने के बोल कुछ इस तरह हैं मीठी मीठी बोलै बांगरो आंखां मै तेरे जहर भरा , तीखी तीखी तकै ना गणी मरजाणी तनै मार गरा। फैंस को ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है। यहां सुने लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited