दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब दीपिका ने नींद की कमी के साथ डील करने को लेकर और बर्नआउट पर भी अपनी राय शेयर की है। हालांकि उन्होंने मां बनने के बाद इमोशनल और फिजिकल चैलेंज को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर उनके इस बयान को इसी के साथ जोड़ा जा रहा है। यहां उनके इस बयान पर एक नजर डालते हैं।