Bigg Boss 17: मुनावर फारुकी ने दी अंकिता लोखंडे को सजा, एक्ट्रेस का हुआ रो-रोकर बुरा हाल
Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के प्रोमो में दिखाया गया की मुनावर फारुकी को कप्तान के नाते अंकिता की के रिकॉर्डिंग सुनाई जाती है। जिसके बाद मुनावर कहते हैं की ये शो के खिलाफ है और ये नहीं होना चाहिए। इसके बाद मुनावर सभी मोहल्ले वालों के सामने अंकिता को सजा देते हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है की मुनावर को कोई सीक्रेट रिकॉर्डिंग सुनाई गई हुई, जिसमें गेम के खिलाफ कहा जा रहा है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited