रोहित शेट्टी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। शो के लिए कंटेस्टेंट्स रोमानिया पहुंच चुके हैं। हालांकि इसकी शूटिंग शुरू हुई है या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' में इस साल कई बड़ी टीवी हस्तियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें अभिषेक कुमार से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है। वहीं हाल ही में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी और एक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया कि वह शालीन भनोट का सपोर्ट कर रहे हैं। दोनों ही चाहते हैं कि शालीन भनोट जीतकर शो से वापिस आएं। बता दें कि अर्जुन बिजलानी और निया, खुद भी 'खतरों के खिलाड़ी 14' की विजेता रह चुकी हैं।