टीवी पर चर्चित शो 'बिग बॉस' की वापसी होने वाली है। 'बिग बॉस' सीजन 18 के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बिग बॉस 18 को लेकर लोगों में भी काफी एक्साइटमेंट है और अभी तक इससे कई सितारों के नाम भी जुड़ चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस निया शर्मा भी शामिल हो गई हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि इस मामले पर आधिकारिक तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने कैंसर की तकलीफ में भी दुल्हन बनकर रैंप वॉक की। हिना खान का ये जज्बा देख अच्छे-अच्छों ने उनकी तारीफ की।