हद से ज्यादा महंगा पानी पीती हैं नीता अंबानी, कीमत में आ जाएगा 2 BHK फ्लैट

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनका रहना सहना तो सबसे हटकर है ही। हैरत की बात तो यह है कि वह सबसे महंगा पानी भी पीती हैं, जिसकी कीमत करीब 49 लाख रुपये है। दरअसल, नीता अंबानी की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह सबसे युनीक बोतल से पानी पीती नजर आईं। ये बोतल दुनिया के सबसे महंगे पानी की बोतल थी, जिसकी कीमत करीब 49 लाख रुपये है। बता दें कि नीता अंबानी Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani से पानी पीती हैं।